Vijaya Ekadashi 2021: विजया एकादशी शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व | Vijaya Ekadashi Shubh Muhurat

2021-03-08 91

According to Hindi Panchang, the fast of Vijaya Ekadashi is observed on the Ekadashi date of Krishna Paksha of Phalgun month. This year Vijaya Ekadashi fast is on Tuesday i.e. March 09. On this day, keeping fast in auspicious time, Lord Vishnu is worshiped by law. Vijaya Ekadashi is observed to defeat enemies and to achieve success in their actions. Today we are telling you about the Puja Muhurta of Vijaya Ekadashi fast and its importance in Jagaran spirituality.

हिन्दी पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस वर्ष विजया एकादशी का व्रत कल यानी 09 मार्च दिन मंगलवार को है। इस दिन शुभ मुहूर्त में व्रत रखते हुए विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। शत्रुओं को परास्त करने के लिए और अपने कार्यों में सफलता प्राप्ति के लिए विजया एकादशी का व्रत किया जाता है। जागरण अध्यात्म में आज हम आपको विजया एकादशी व्रत के पूजा मुहूर्त और उसके महत्व के बारे में बता रहे हैं।

#VijayaEkadashi2021